छत्तीसगढ़
पिकअप वाहन में अवैध डीज़ल-पेट्रोल की बड़ी खेप जब्त

बलरामपुर। प्रशासन ने गुरुवार को अवैध ईंधन कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में डीज़ल और पेट्रोल जब्त किया है। कुल 400 लीटर डीज़ल और 98 लीटर अवैध पेट्रोल वाहन में भरा हुआ मिला, जिसे तातापानी क्षेत्र में ले जाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार की टीम ने तातापानी गांव में घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। मौके पर जांच करने पर वाहन में अवैध रूप से भरा ईंधन पाया गया।

जब्त पिकअप वाहन और ईंधन को तातापानी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं खाद्य विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है, ताकि सप्लाई चैन और जुड़े व्यक्तियों की जानकारी सामने आ सके।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध ईंधन कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।



