रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हेरोइन सप्लाई नेटवर्क से जुड़े 8 पेडलर्स गिरफ्तार, अब तक 19 आरोपी सलाखों के पीछे

रायपुर, — राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना टिकरापारा और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क में पेडलिंग का काम करने वाले 8 पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल ड्रग सप्लाई में किया जा रहा था।
अंतर्राज्यीय तस्करों तक फैला था नेटवर्क
इससे पहले इस मामले में पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्करों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों से 412.87 ग्राम हेरोइन, कई मोबाइल फोन, क्रेटा कार (CG-04-QH-7491), तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड और चेकबुक जब्त किए थे। जब्त नशीले पदार्थ की खुदरा कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
पाकिस्तान के रास्ते पंजाब से आ रही थी हेरोइन
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान के जरिए पंजाब के रास्ते हेरोइन रायपुर लाई जा रही थी। इसे स्थानीय नेटवर्क के जरिए शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता था। तकनीकी विश्लेषण और दस्तावेजी जांच के आधार पर पुलिस ने स्थानीय स्तर पर पेडलिंग करने वालों की पहचान की
गिरफ्तार पेडलर्स की सूची
1. मुजम्मिल खान उर्फ बाबा — निवासी ताज नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर
2. छत्रपति अम्भोरे उर्फ ददु — निवासी महावीर नगर, थाना राजेंद्र नगर, रायपुर
3. रितुराज ठाकुर — मूल निवासी दरभंगा (बिहार), हाल हीरापुर, रायपुर
4. हुसैन खान उर्फ मुर्गी — निवासी गोकुल नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर
5. मोहम्मद फोरात अब्बास — निवासी मोमिन पारा, थाना आजाद चौक, रायपुर
6. शिशिर राय — मूल निवासी सागर (म.प्र.), हाल सुंदर नगर, रायपुर
7. संतोष धनवानी — निवासी कटोरा तालाब, थाना सिविल लाइन, रायपुर
8. सैय्यद आसीफ अली — निवासी नया पारा, थाना गोलबाजार, रायपुर
अब तक 19 गिरफ्तारियां
इस मामले में अब तक कुल 10 पेडलर्स सहित 19 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी बचे आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और शहर से इस तरह के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।