छत्तीसगढ़ की सतत विकास यात्रा में बड़ी उपलब्धि – जारी हुई जिला प्रगति रिपोर्ट 2024

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर मंत्रालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में “सतत विकास लक्ष्य (SDG) राज्य एवं जिला प्रगति रिपोर्ट 2024” का विमोचन किया। यह रिपोर्ट राज्य नीति आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा वर्ष 2023-24 के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य का कंपोजिट स्कोर 2023 में 69 से बढ़कर 2024 में 70 हो गया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सकारात्मक प्रगति को दर्शाती है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, ऊर्जा और लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों पर विशेष बल देकर सतत विकास लक्ष्यों को गति प्रदान करेगी। योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह रिपोर्ट आगामी नीतिगत निर्णयों और योजनाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बताया कि यह आकलन प्रत्येक जिले की ताकत और चुनौतियों के अनुसार दिशा और समर्थन प्रदान करने का आधार बनेगा।
रिपोर्ट में 82 संकेतकों के आधार पर जिलों की रैंकिंग की गई है। इसमें 28 जिले फ्रंट रनर श्रेणी में, 5 जिले परफॉर्मर श्रेणी में और धमतरी जिला लगातार दूसरे वर्ष अचीवर श्रेणी में शामिल हुआ है। 12 जिलों ने अपने स्कोर में वृद्धि दर्ज की है, जबकि 10 जिलों ने अपना स्कोर बरकरार रखा।
राज्य स्तर पर 16 सतत विकास लक्ष्यों के तहत 275 संकेतकों का मूल्यांकन किया गया। इनमें से 40 संकेतक वर्ष 2024 में ही 2030 के लक्ष्य पूरे कर चुके हैं। अगले 2-3 वर्षों में 83 और संकेतकों के लक्ष्य पूरे होने की संभावना व्यक्त की गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी. दयानंद, मुकेश बंसल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अंकित आनंद, राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव आशीष भट्ट और सदस्य डॉ. के. सुब्रह्मण्यम उपस्थित रहे।