भाटापारा पोहा मिल में लेबलिंग गड़बड़ी उजागर, मातारानी इंडस्ट्रीज से सैम्पल जब्त

बलौदाबाजार :कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा क्षेत्र की पोहा मिलों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मातारानी इंडस्ट्रीज, सेमरिया में गंभीर लेबलिंग अनियमितता सामने आई, जिसके बाद पोहे का सैम्पल लेकर जांच हेतु राज्य प्रयोगशाला भेजा गया।
निरीक्षण के समय मातारानी इंडस्ट्रीज में पोहे का विनिर्माण किया जा रहा था, लेकिन पैकेट पर विनिर्माता के स्थान पर किसी अन्य फर्म का नाम व पता अंकित पाया गया। यह खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के पैकेजिंग एवं डिस्प्ले रेगुलेशन का स्पष्ट उल्लंघन है।
इसके अलावा, मौके पर पैकिंग से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर फर्म द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे संदेह और गहरा गया।
खाद्य विभाग की टीम ने मातारानी इंडस्ट्रीज से पोहे का विधिक नमूना संकलित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



