अन्य खबरेंदेशबड़ी खबर

कोविड की फिर से वापसी: भारत में 7 दिन में 93 नए मामले, दो की मौत; एक्टिव केस 257 पहुंचे

नई दिल्ली। कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया के कई देशों में सिर उठा रहा है। एशिया के कुछ हिस्सों—जैसे हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड—में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद अब भारत में भी संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में वर्तमान में 257 सक्रिय कोविड केस हैं। बीते 7 दिनों में 93 नए मामले सामने आए, जबकि मुंबई में संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है।

राज्यवार संक्रमण के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 मई तक देश में 164 सक्रिय केस थे, जो अब बढ़कर 257 हो चुके हैं। सबसे अधिक मामले केरल (69) में सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (44) और तमिलनाडु (34) में संक्रमण के नए केस दर्ज किए गए हैं।

मुंबई में दो मौतें, स्थिति पर बढ़ी नजर

मुंबई के केईएम अस्पताल में कोविड संक्रमण के चलते दो मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में एक 14 वर्षीय किशोर और एक 54 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों को पहले से गंभीर बीमारियां थीं। किशोर को नेफ्रोटिक सिंड्रोम और पुरुष को मुंह का कैंसर था। डॉक्टरों के अनुसार, इन स्थितियों में कोविड ने रोगियों की स्थिति को और जटिल बना दिया।

सरकार का बयान: फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोविड की वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है और ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं। हालांकि, मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक सतर्कता बरतें और कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं।

शिल्पा शिरोडकर भी कोविड पॉजिटिव

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम शिल्पा शिरोडकर की रिपोर्ट भी 20 मई को कोविड पॉजिटिव आई है। इससे सोशल मीडिया पर एक बार फिर चिंता जताई जा रही है कि कहीं भारत में फिर से संक्रमण की लहर तो नहीं आने वाली।

विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक

कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों की एक आपात बैठक हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि देश में कोविड की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संभावित संकट से निपटने के लिए व्यवस्थित तैयारियां की गई हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button