
रायपुर। केदार कश्यप ने मंत्री पद की शपथ ली. केदार कश्यप के पिता बलिराम कश्यप बस्तर के सांसद और कद्दावर आदिवासी नेता रहे। उनके बाद उनकी विरासत में केदार कश्यप ने आगे बढ़ाने का काम किया। युवा मोर्चा के सदस्य से शुरू हुआ उनका सफर विधायक, मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता तक चलता रहा।2003 से 2023 तक अपनी सीट से कुल 4 बार चुनाव जीते, जबकि एक बार हार मिली। विपक्ष में रहते सरकार पर आदिवासियों का धर्म बदलवाने का आरोप लगाया। इस चुनाव में बस्तर की 8 सीटों को जितवाने में बड़ी भूमिका निभाई।