Health
बस 10 मिनट और आपकी पार्टी लुक तैयार: यह फेस पैक देगा तुरंत ग्लो

Beauty Tips: प्रदूषण, धूल-मिट्टी और धूप की वजह से अक्सर महिलाओं की त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खो देती है। इसके चलते स्किन रूखी, बेजान और काली पड़ने लगती है, जिससे किसी पार्टी या फंक्शन में जाने का मन नहीं करता।
डॉ. के मुताबिक, हमारी किचन में कई नेचुरल इनग्रेडिएंट्स मौजूद हैं जो त्वचा को तुरंत ग्लोइंग बना सकते हैं। ये तत्व त्वचा को डीप क्लीन करते हैं और चेहरे की थकान को दूर भगाते हैं।
तुरंत ग्लो पाने के लिए असरदार फेस पैक
- दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
दो चम्मच दही में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर हल्की मसाज करें। 10 मिनट बाद, ठंडे पानी से धो लें। यह पैक त्वचा को साफ और चमकदार बनाएगा।
- टमाटर और चीनी का फेस पैक
एक टमाटर को दो हिस्सों में काटें और उसके एक टुकड़े पर थोड़ी सी चीनी छिड़कें। चेहरे को पहले साफ पानी से धोएं और फिर चीनी वाले टमाटर से धीरे-धीरे मसाज करें। 10 मिनट बाद धो लें। यह पैक चेहरे पर तुरंत निखार लाता है।
ध्यान देने योग्य बातें
- फेस पैक के बादमॉइस्चराइजर लगाना जरूरी है।
- पैक लगाने के बाद चेहरे परकिसी भी कैमिकल युक्त फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल न करें।
इन आसान और नेचुरल तरीकों की मदद से आप मिनटों में अपनी त्वचा पर ग्लो ला सकती हैं और पार्टी या फंक्शन के लिए तैयार हो सकती हैं।