Share this
दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत हुई है। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व अभी तक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम पर अंतिम फैसला नहीं किया है।पार्टी के सूत्रों के मुताबिक बीजेपी तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरों को चुन सकती है। सूत्रों ने बताया कि इन नामों का चयन 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकता है। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में विधानसभा में अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे। मध्य प्रदेश में निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा राज्य के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।