छत्तीसगढ़
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड : मुख्य आरोपी सुरेश के बाड़े पर चला जेसीबी

बीजापुर|युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा स्थित उस बाड़े पर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की, जहां आठ माह पहले मुकेश की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया था।
आज राजस्व,नगर पालिका औऱ पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और क्राइम सीन माने गए इस बाड़े को सील कर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की। बताया गया कि यह बाड़ा नगर पालिका क्षेत्र की राजस्व भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया था।
बतादे की इससे पहले आरोपी के गंगालूर स्थित डामर प्लांट और बाड़े को भी थोड़ा गया था।
पत्रकारों ने लंबे समय से आरोपी सुरेश के इस प्लाट पर कार्रवाई की मांग की थी। आखिरकार आठ माह बाद आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया।