RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़

इनामी नक्सली समेत पांच पकड़े गए, सुकमा के जंगलों में चला संयुक्त ऑपरेशन

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रावगुड़ा, किस्टावरम और आसपास के जंगलों में 2 सितंबर को चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।

गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनकी पहचान माड़वी राकेश (26), कमलू देवा (46), कुहराम बुधरा (40), मड़कम मुया (19) और कवासी पोज्जे (19) के रूप में की है। सभी चिंतलनार थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं।

  • इनमें माड़वी राकेश जगरगुड़ा एलओएस का सक्रिय सदस्य है जिस पर इनाम था।
  • बाकी आरोपी मिलिशिया और डीएकेएमएस से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

बरामद सामग्री में 20 पटाखे, 10 जिलेटिन रॉड, 10 नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रॉनिक मैग्नेट, बैटरी, चार्जर और अन्य सामान शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए इन विस्फोटकों का इस्तेमाल करने वाले थे।

यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व चिंतलनार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विमल वट्टी और सीआरपीएफ अधिकारियों निशांत वैष्णव व सुमन सौरभ ने किया। इसमें सीआरपीएफ की 74, 131 और 223 बटालियन, रेंज फील्ड टीम (कोंटा) और खुफिया शाखा की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ चिंतलनार थाने में अपराध क्रमांक 07/2025 दर्ज किया गया है। उन पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत केस दर्ज हुआ। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफलता के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की टीम की सराहना की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई नक्सलवाद पर नकेल कसने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button