स्वामी आत्मानंद हिंदी कन्या शाला में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

भाटापारा | भाटापारा नगर के एकमात्र स्वामी आत्मानंद हिंदी कन्या शाला पंचम दीवान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 अगस्त के उपरांत दूसरे पाली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मटका फोड़, स्थल झांकी, मटका सजावट प्रतियोगिता एवं श्रीकृष्ण भजन पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के व्याख्याता संतोष कुमार यादव ने किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त व्याख्याता नारायण निर्मलकर एवं एस.एल. वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ रेखपाल, मंजू वर्मा, टी. वर्मा, खुशबू ठाकुर, सरिता सिंह, कुमारी सायना परवीन, कुमारी अवंतिका, यशोदा ठाकुर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी मौजूद थे।