प्रधानमंत्री ने 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित किया तथा सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस 14वें रोजगार मेले के तहत अरुणाचल प्रदेश में 258 उम्मीदवारों को ईटानगर, आईटीबीपी पूर्वोत्तर सीमांत मुख्यालय, खाटिंग हिल्स में नियुक्ति पत्र दिए गए। देश भर से चयनित नए भर्ती हुए युवा भारत तिब्बत सीमा बल, असम राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारतीय डाक विभाग, भारतीय रेलवे और सशस्त्र सीमा बल सहित सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान देश भर के 45 स्थान मेले से जुड़े थे।
प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कल देर रात कुवैत से वापस आये हैं, जहाँ उन्होंने भारतीय युवाओं और पेशेवरों के साथ व्यापक चर्चा की है। यह बहुत ही सुखद संयोग है कि वापस आने के बाद उनका पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ है। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज देश के हजारों युवाओं के लिए एक नई शुरुआत है। आपके वर्षों के सपने पूरे हुए हैं, वर्षों की मेहनत का फल मिला है। 2024 का यह जाने वाला साल आपके लिए नई खुशियाँ लेकर आया है। मैं आप सभी को और आपके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूँ।”