Spadex की सफल लॉन्चिंग के साथ ही ISRO की अंतरिक्ष में एक और लंबी छलांग

Share this

New Delhi: Spadex की सफल लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिया है। सोमवार को करीब रात 10 बजे ISRO ने श्री हरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (Spadex) को लॉन्च किया। जिसे PSLV-C 60 रॉकेट के माध्यम से रवाना किया गया। ISRO ने साल 2025 के अपने आखिरी मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जिसके बाद ISRO अंतरिक्ष में दो यानों या उपग्रहों को डॉक और अनडॉक कर पायेगा।

ISRO द्वारा Spadex मिशन की सफलता के बाद भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों की सूचि में शामिल हो गया, इस सूचि में पहले अमेरिका, रूस और चीन भारत का भी नाम जुड़ गया।