सीमा पार इजरायल का जवाबी हमला, लेबनान में हिज्बुल्ला और हमास के अड्डे निशाने पर

तेल अवीव/बेरूत: मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर तेज हो गया है। इजरायल की वायु सेना ने सोमवार रात से मंगलवार सुबह के बीच लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों की जद में लेबनान का प्रमुख तटीय शहर सिदोन भी आया, जहां तड़के हुए एक हमले में समुद्र तट के पास स्थित एक व्यावसायिक इमारत पूरी तरह जमींदोज हो गई।
इजरायली सेना के अनुसार, जिन इलाकों को निशाना बनाया गया वहां हिज्बुल्ला और फिलिस्तीनी संगठन हमास से जुड़े ढांचे सक्रिय थे। सैन्य कार्रवाई से कुछ समय पहले ही इजरायल की ओर से चेतावनी जारी की गई थी, जिसमें दक्षिणी लेबनान और पूर्वी बेका क्षेत्र के कुछ गांवों में मौजूद ठिकानों पर हमले की जानकारी दी गई थी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सिदोन में जिस इमारत पर हमला हुआ, वह वाणिज्यिक गतिविधियों से जुड़ी हुई थी और हमले के समय खाली बताई जा रही है। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए बचाव दल तैनात किए गए। एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है, जबकि किसी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह सैन्य कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब लेबनान में हिज्बुल्ला के हथियारों को लेकर राजनीतिक और सैन्य स्तर पर चर्चाएं तेज हैं। आने वाले दिनों में लेबनानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी सरकार को इस मुद्दे पर स्थिति से अवगत कराने वाले हैं।
हमास से जुड़े ठिकाने पर भी हमला
लेबनान की सरकारी एजेंसी के अनुसार, बेका घाटी के मनारा गांव में जिस आवास को निशाना बनाया गया, वह हमास के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर से जुड़ा हुआ था, जिसकी पहले ही एक ड्रोन हमले में मौत हो चुकी है। इजरायली चेतावनी के चलते इन इलाकों को पहले ही खाली करा लिया गया था, जिससे बड़े जान-माल के नुकसान से बचाव हुआ।
इससे पहले दिन में दक्षिणी लेबनान के एक गांव में कार पर हुए ड्रोन हमले में दो लोग घायल हुए थे। इजरायल का दावा है कि उस कार्रवाई का लक्ष्य हिज्बुल्ला के सदस्य थे। लगातार हो रही इन सैन्य कार्रवाइयों ने क्षेत्र में अस्थिरता को और गहरा कर दिया है।



