Share this
नई दिल्ली। आतंकी संगठन ISIS राजधानी दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए स्लीपर सेल के तीन आतंकियों को एक्टिव किया गया है। NIA (National Investigation Agency) इन तीनों की तलाश कर रही है। अगर कोई व्यक्ति इनके बारे में सूचना देता है तो उसे तीन लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।NIA ने तीनों आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे देश में अभियान चला रही है। तीनों दिल्ली के हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि ये IS (Islamic State) के स्लीपर सेल मॉड्यूल के हिस्सा हैं।
इन्हें बड़ा आतंकी हमला करने का टास्क दिया गया है। इस सेल के सदस्य पुणे में भी हैं। पुणे से दिल्ली का एक युवक मोहम्मद शाहनवाज जुलाई में पुलिस हिरासत से भाग गया था। शाहनवाज माइनिंग इंजीनियर है। माना जा रहा है कि वह फर्जी नाम से एनसीआर में छिपा हुआ है। वह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एक मोहल्ले का रहने वाला है। दिल्ली के अन्य दो युवक – अब्दुल्ला उर्फ डायपरवाला और रिजवान मध्य दिल्ली के दरियागंज के रहने वाले हैं।