ईशान किशन का नया सफर: 5 करोड़ की कीमत पर किस टीम से खेलेंगे?

Indian Cricket : झारखंड क्रिकेट को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले ईशान किशन इन दिनों सुर्खियों में हैं। कप्तानी और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान ने अब अगली चुनौती को लेकर बड़ा संकेत दिया है। खिताबी जीत के बाद आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि अगर बड़ा इनाम दांव पर होगा, तो टीम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
ईशान किशन की अगुवाई में झारखंड ने पुणे में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा को हराकर इतिहास रच दिया। राज्य लौटने पर टीम का भव्य स्वागत हुआ, कई सम्मान समारोह आयोजित किए गए और खिलाड़ियों के लिए इनामों की घोषणा की गई।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर झारखंड टीम को कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है। इसमें 2 करोड़ रुपये झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) की ओर से जबकि 80 लाख रुपये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि अगर झारखंड विजय हजारे ट्रॉफी में भी चैंपियन बनता है, तो इनामी राशि 5 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
इसी संदर्भ में ईशान किशन ने रांची में आयोजित समारोह के दौरान कहा कि अगर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 5 करोड़ रुपये का इनाम रखा जाता है, तो टीम खिताब जीतने के लिए पूरी जान लगा देगी। उन्होंने बताया कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले टीम के भीतर खुद को साबित करने का जुनून था और उसी जज्बे ने उन्हें चैंपियन बनाया।
ईशान किशन ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और उसके पदाधिकारियों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि टीम मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगी और अगर कभी नतीजे मनमाफिक नहीं रहे, तो उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रबंधन इसे समझेगा, क्योंकि वहां मौजूद लोग खुद भी क्रिकेट की पृष्ठभूमि से आते हैं।
कप्तान ईशान ने यह भी कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें जो प्यार और समर्थन मिला है, उससे वे बेहद खुश हैं और आने वाले घरेलू टूर्नामेंट्स में और बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों को खुश करना चाहते हैं।



