इंस्टाग्राम रील बनी पत्नी की मौत की वजह, विवाद के बाद पति ने मार दी लात, चाकू लगा सीने में — मौत, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी की मौत हो गई। मामला बरियों थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पति अपनी पत्नी के सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराज था। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।
घटना के दिन पति ने घर की बिजली लाइट डिस्कनेक्ट कर दी, जिससे नाराज पत्नी उससे बहस करने लगी। इसी दौरान गुस्से में पत्नी ने अपने सीने पर चाकू रखकर पति को धमकाना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर पति ने आवेश में आकर पत्नी के सीने पर लात मार दी, जिससे चाकू सीधे उसके सीने में धंस गया।
घटना के बाद महिला की मौके पर ही अधिक रक्तस्राव से मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर बरियों पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।



