छत्तीसगढ़
नाबालिक समेत 5 लोगों को बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनवार | धनवार आरटीओ चेक पोस्ट पर घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल एक नाबालिक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना में आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी और उनके निजी ड्राइवर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। आरोप है कि 7 से 8 लोग प्रभारी के कमरे और कार्यालय में घुसकर हिंसक व्यवहार कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, यह घटना पूर्व में गाड़ी चेकिंग के दौरान हुए विवाद के कारण हुई। परिवहन उपनिरीक्षक ने मामले में बसंतपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
बसंतपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया। वहीं, कुछ फरार आरोपियों की तलाश जारी है।



