छत्तीसगढ़
लुत्ती डैम हादसे में 6 शव मिले, मासूम अब भी लापता, सड़क पर उतरे लोग

बलरामपुर। तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र के धनेशपुर गांव में लुत्ती डैम हादसे को लेकर आज आक्रोश फूट पड़ा। खैरवार समाज के लोगों ने एनएच-343 पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सड़क पर उतरकर मृत परिवार के लिए उचित मुआवजा और एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे।
गौरतलब है कि 2 सितम्बर को डैम टूटने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कुल 7 लोग लापता हो गए थे। अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं 3 साल की मासूम बच्ची का अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसे में खैरवार समाज के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उचित मुआवजा और नौकरी की घोषणा नहीं होगी, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।