दुर्घटना
आंगनबाड़ी केंद्र में मासूम घायल, सिर में पत्थर से लगी चोट – जांच के बाद होगी कार्रवाई

बलरामपुर। ठरकी आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को सिर में पत्थर से चोट लगी है। घटना कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है।
घायल बच्चे को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी राजपुर लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी भी अस्पताल पहुंचीं और पूरे मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि घटना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही सामने आई है। इस पर अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।