रेफर के दौरान ऑक्सीजन न मिलने से मासूम की मौत, परिजनों का स्वास्थ्यकर्मियों पर गंभीर आरोप

बलरामपुर | बलरामपुर जिला चिकित्सालय में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यहां तीन माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। डॉक्टर ने साफ तौर पर परिजनों को हिदायत दी थी कि बच्ची को ऑक्सीजन लगाकर ही रेफर सेंटर तक ले जाया जाए।
लेकिन परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई। ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और गुस्से में अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।
हालात बिगड़ते देख जिला पंचायत उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया। वहीं, इस पूरे मामले में सीएमएचओ ने जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।