भारत के युवा विकेटकीपर ने इतिहास रच दिया, डेब्यू में शतक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

बड़ौदा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप सी मुकाबले में बड़ौदा ने हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर सर्विसेज़ को 13 रनों से हराकर जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज़ अमित पस्सी, जिन्होंने अपने पहले ही टी20 मुकाबले में धुआंधार पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 114 रन बनाए।
अमित पस्सी का शानदार डेब्यू
बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 220 रन का स्कोर खड़ा किया। शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन अमित पस्सी ने क्रीज़ पर आते ही मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने ऑफ़ साइड और स्क्वायर एरिया में जोरदार स्ट्रोक खेले और अपनी पारी में 9 छक्के और 10 चौके लगाए।
पस्सी ने अपनी नौंवीं छक्के पर शतक पूरा किया। 55 गेंदों में 114 रन बनाकर उन्होंने टी20 डेब्यू में भारतीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इस पारी ने उन्हें पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बिलाल आसिफ के रिकॉर्ड के बराबर ला दिया, जिन्होंने 2015 में टी20 डेब्यू में 114 रन बनाए थे। अमित पस्सी ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जमाया।
बड़ौदा के होनहार खिलाड़ी
अमित पस्सी का जन्म 27 अगस्त 1999 को हुआ। वे लंबे समय से बड़ौदा क्रिकेट की टीम में सक्रिय हैं, लेकिन बड़े मौके अब जाकर मिले। इससे पहले बड़ौदा प्रीमियर लीग में उनके नाम सिर्फ 100 रन दर्ज थे। इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया, जहां उन्होंने जितेश शर्मा की जगह टीम में स्थान पाया। जैसे ही जितेश शर्मा भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए गए, पस्सी को मौका मिला और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया।



