भारत ने लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

भारत ने लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
Share this

मलेशिया में रविवार को खेले गए महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। भारत को 83 रन का आसान लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 11.2 ओवर में केवल 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गोंगाड़ी त्रिशा का ऑलराउंड प्रदर्शन

भारत की इस बड़ी जीत में गोंगाड़ी त्रिशा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद 44 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके। उनके अलावा सानिका चाल्के ने नाबाद 26 रन बनाए और विजयी रन उनके बल्ले से निकला।

भारतीय गेंदबाजों का कहर, साउथ अफ्रीका 82 पर ढेर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय स्पिनर्स के आगे टिक नहीं सकी और महज 82 रन पर ऑल आउट हो गई। खासकर आखिरी 5 विकेट महज 14 गेंदों के भीतर गिर गए। भारत की तरफ से गोंगाड़ी त्रिशा, आयुषी शुक्ला, वैष्णवी शर्मा और परुनिका सिसोदिया ने शानदार गेंदबाजी की।

दोनों टीमें रही थीं अजेय

भारतीय अंडर-19 महिला टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी।

प्लेइंग XI

भारत: कमालिनी जी (विकेटकीपर), त्रिशा गोंगाडी, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), इश्वरी आवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, शबनम, वैष्णवी शर्मा, जोशिता वीजे, परुनिका सिसोदिया।

साउथ अफ्रीका: जेमा बोथा, सिमोन लॉरेंस, डायरा रामलाकन, कायला रेनेके (कप्तान), कराबो मेसो (विकेटकीपर), मीक वान वूर्स्ट, सेशनी नायडू, फे काउलिंग, एशली वान विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी।

भारत की यह जीत महिला क्रिकेट के लिए एक और गौरवशाली क्षण है और टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विश्व कप पर फिर से कब्जा किया।