Share this
रायपुर. वनडे विश्व कप के पहले सेमीफइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) को 70 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की इस शानदार जीत से देशोवासियों और खेल प्रेमियों में खुशी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि ‘बस एक कदम और… जीतेंगे.’
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी भारत की जीत पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि धैर्य रखिए, लक्ष्य पर नज़रें जमाये रखिये और अंत में विजय आपकी होती है. भारतीय क्रिकेट टीम को ढेरों शुभकामनाएं. विश्व कप का “अंतिम चरण” शेष है, उसके बाद “गारंटी” के साथ जीत हमारी है.
बता दें कि विश्व कप 2023 के पहले सेमीफइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफइनल की विजेता टीम और भारत के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खिताबी जंग होगी.
आज के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए. जवाब में 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 327 रन बना सकी. पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया.