ई-चालान के बहाने साइबर ठगी का बढ़ता खतरा, छग में 300 से ज्यादा पीड़ित

छत्तीसगढ़ में आरटीओ ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठग अब परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की हूबहू नकल कर क्लोन साइट बना रहे हैं और आम लोगों को ट्रैफिक नियम उल्लंघन का डर दिखाकर उनका निजी डेटा और बैंक जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं।
साइबर अपराधी आम तौर पर मोबाइल पर “ई-चालान लंबित है” जैसे मैसेज भेजते हैं और उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति लिंक खोलता है, उसकी व्यक्तिगत जानकारी और ओटीपी अपराधियों के हाथ लग जाती है। कुछ मामलों में यूजर्स को फर्जी एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए भी कहा जा रहा है, जो मोबाइल की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
परिवहन एवं यातायात विभाग ने चेतावनी दी है कि सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर ही ई-चालान की जानकारी और भुगतान किया जा सकता है। विभाग ने स्पष्ट किया कि वैध ई-चालान की सूचना केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है और कोई भी ट्रैफिक पुलिस या विभाग इसे अलग माध्यम से नहीं भेजता।



