RO.NO. 01
अंतर्राष्ट्रीय

मध्य-पूर्व में बढ़ता तनाव: खामेनेई पर हमले को लेकर ईरान ने जारी की निर्णायक चेतावनी

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि यदि देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई को किसी भी प्रकार से निशाना बनाया गया, तो इसे पूरे ईरान के विरुद्ध खुली जंग माना जाएगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब ईरान और अमेरिका के बीच बयानबाज़ी लगातार तीखी होती जा रही है।

राष्ट्रपति पेज़ेशकियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ईरान के सर्वोच्च नेता पर हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र पर आक्रमण के समान होगा। उन्होंने कहा कि ईरान अपनी संप्रभुता और नेतृत्व की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

यह चेतावनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद सामने आई है, जिसमें ट्रंप ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात कही थी। ट्रंप के इस बयान को तेहरान ने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में देखा है।

पेज़ेशकियन ने अमेरिका पर ईरान की आर्थिक समस्याओं को गहराने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से लगाए गए प्रतिबंधों और शत्रुतापूर्ण नीतियों ने आम ईरानी नागरिकों का जीवन कठिन बना दिया है। उनके अनुसार, अमेरिकी दबाव और सहयोगी देशों की नीतियों ने ईरान की अर्थव्यवस्था और समाज दोनों को नुकसान पहुंचाया है।

इससे पहले सर्वोच्च नेता अयातुल्ला ख़ामेनेई ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि ईरान में हाल के वर्षों में हुई अशांति, जान-माल की क्षति और अस्थिरता के लिए अमेरिकी नीतियां जिम्मेदार हैं।

वहीं, ट्रंप ने ईरानी नेतृत्व पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सत्ता भय और दमन के बल पर टिकी हुई है। उन्होंने दावा किया कि हालिया विरोध प्रदर्शन जनता की नाराज़गी को दर्शाते हैं, जो आर्थिक संकट, राजनीतिक दबाव और मानवाधिकार उल्लंघनों से उपजी है।

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद से ही वॉशिंगटन और तेहरान के संबंधों में लगातार तल्खी बनी हुई है। अमेरिका की ‘अधिकतम दबाव’ नीति और दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच जारी तीखे बयान इस बात के संकेत हैं कि निकट भविष्य में तनाव कम होने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button