फ्री में बढ़ाएं Google Storage! जानें वो तरीका जिससे मिल जाएगा तुरंत स्पेस

नेशनल डेस्क: कई यूज़र्स को आजकल अपने फोन या लैपटॉप में “Google Storage Almost Full” जैसा नोटिफिकेशन बार-बार मिलता है। वजह वही—हमारा रोज़ का हाई-क्वालिटी फोटो बैकअप, बड़े अटैचमेंट, पुराने वीडियो और अनगिनत ईमेल्स। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान सेटिंग्स और थोड़ी सफाई करके आप बड़ी मात्रा में स्टोरेज तुरंत खाली कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री!
- Google Drive में छिपी भारी फाइलें खोजकर हटाएं
Google Drive अक्सर बिना बताए ही भर जाता है। पुराने बैकअप, ज़िप फाइलें, प्रोजेक्ट वीडियो और डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट जीबी में जगह खा जाते हैं।
क्या करें?
- Google One Storage Manager खोलें
- “Large Files” सेक्शन में जाएं
- अनावश्यक फाइलें डिलीट कर दें
- तुरंत कई GB स्पेस खाली हो जाएगा
- Google Photos में “Storage Saver” मोड चालू करें
फोटो यदि Original Quality में सेव हो रही हैं, तो आपका स्टोरेज पल भर में खाली हो सकता है।
कैसे बदलें सेटिंग?
- Google Photos खोलें
- Settings → Backup Quality
- Storage Saver चुनें
इससे फोटो की क्वालिटी में थोड़ा बदलाव आएगा, लेकिन फाइल साइज काफी कम हो जाएगा।
- Gmail में भारी अटैचमेंट वाले ईमेल्स हटाएं
- Gmail भी स्टोरेज का बड़ा हिस्सा घेरे रहता है।
- इन ईमेल्स को ढूंढने के लिए सर्च बार में लिखें:
has:attachment larger:10M
अब आपके सभी बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल सामने आ जाएंगे। पुराने, गैर-ज़रूरी मेल हटाकर अच्छी-खासी स्पेस मिल जाएगी।
- Trash/Bin खाली करना भूलें मत
कई यूज़र्स फाइलें डिलीट तो कर देते हैं, लेकिन वे “Trash” में पड़ी रहती हैं और 30 दिनों तक स्पेस को ब्लॉक करती रहती हैं।
- Google Drive का Trash
- Google Photos का Bin
- Gmail का Trash
- तीनों को मैन्युअली खाली करें। इससे तुरंत स्टोरेज बढ़ेगा।
- Google One से जानें कौन-सा ऐप खा रहा है सबसे ज्यादा स्पेस
Google One ऐप/वेबसाइट पर जाकर आप स्टोरेज का पूरा ब्रेकअप देख सकते हैं। इससे यह पता लगाना आसान हो जाता है कि सफाई Drive में करनी है, Photos में या Gmail में।
नतीजा — मुफ्त में मिलेगी ढेर सारी जगह
- इन आसान तरीकों को अपनाकर आप:
- बिना कोई प्रीमियम प्लान खरीदे Google Storage खाली कर सकते हैं
- फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाएगी
- डिजिटल फाइलें व्यवस्थित नज़र आएंगी
थोड़ी-सी स्मार्ट सेटिंग और कुछ मिनट की क्लीनिंग—और आपका Google Account फिर से नया जैसा!


