Share this
रायुपर। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में तेजी कर दी है। तो वहीं छग में भी प्रचार अभियान ने तेज गति पकड़ ली है। नक्सली क्षेत्र में चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसको लेकर चुनाव आयोग भी सक्रियता से कार्य कर सुविधा मुहैया करा रहा है। स्तर में पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों द्वारा चार भाजपा नेताओं की हत्या के बाद, केंद्र सरकार सतर्क है।24 leaders got ‘X’ category security in CG : केंद्र सरकार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के 24 स्थानीय नेताओं को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे सहित राज्य के 24 नेताओं को चुनाव से पहले केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की गई बस्तर में अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा से संबंधित 24 स्थानीय पदाधिकारियों को एक्स श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा के संबंध में आदेश जारी किया है।