छत्तीसगढ़ में कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, राज्यपाल बोले- ‘कुछ तो होने वाला है…

रायपुर | राज्य में लंबे समय से चर्चित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार राजधानी रायपुर में कल मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच आज राज्यपाल रमेन डेका ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में एक अहम बयान दिया।
मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े सवाल पर राज्यपाल डेका ने मुस्कुराते हुए कहा—
“अभी मेरे पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि कुछ तो होने वाला है…”
राज्यपाल का यह बयान राजनीतिक हलकों में सुगबुगाहट बढ़ाने वाला साबित हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही संकेत दे चुके हैं कि बहुत जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा। बताया जा रहा है कि इस बार अनुसूचित जाति, ओबीसी और सामान्य वर्ग से नए चेहरों को मंत्री बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि फिलहाल मंत्रिमंडल में 11 मंत्री हैं और संवैधानिक प्रावधान के तहत कुल 14 मंत्रियों तक की अनुमति है। ऐसे में तीन नए मंत्रियों की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है।
अब सबकी निगाहें कल होने वाली संभावित हलचल पर टिकी हैं। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार होता है तो कल शाम राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।