छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ऑक्सीजन लगे मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाते परिजन – एंबुलेंस न मिलने से छलका सिस्टम का दर्द

रायपुर/अंबिकापुर छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाने वाला एक हृदय विदारक दृश्य सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ का रहने वाला एक परिवार अपने गंभीर मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर सड़क पर ले जाने को मजबूर हो गया।
मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर था, लेकिन अस्पताल से एंबुलेंस की सुविधा न मिलने पर परिजन बेबस होकर स्ट्रेचर पर ही गंतव्य की ओर निकल पड़े।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर करारा तमाचा बताया जा रहा है। आप खुद ही समझ सकते है जब मंत्री के अपने क्षेत्र की स्थिति इतनी भयावह है, तो बाकी प्रदेश में हालात का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।
यह सिर्फ़ लापरवाही नहीं, अपराध है!
जिस विभाग का बजट हजारों करोड़ का है, वहां आम आदमी को अस्पताल से घर तक पहुंचाने तक की सुविधा नहीं। मंत्रीजी भाषणों में स्वास्थ्य क्रांति की बात करते हैं और उनके अपने क्षेत्र में मरीज स्ट्रेचर पर घिसटाया जा रहा है – इससे बड़ा मजाक जनता के साथ क्या होगा?
यह दृश्य सिर्फ़ दर्दनाक नहीं, बल्कि सरकारी सिस्टम के गाल पर तमाचा है। जनता पूछ रही है कि स्वास्थ्य मंत्री और अफसरों की आंखें अब भी नहीं खुलेंगी क्या?
मरीज की जान से बड़ा कोई ठेका, कोई कमीशन, कोई फर्जी बिल नहीं हो सकता।
यह घटना साबित करती है कि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था ICU में है और जिम्मेदार लोग सिर्फ़ “मीटर” घुमा रहे हैं।