छत्तीसगढ़

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुई मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला,खबरों पर मानसिक रोगों के संदर्भ में हुई चर्चा

बलौदाबाजार,10 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर बलौदा बाजार जिले में 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभा कक्ष मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि,
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम बलौदा बाजार द्वारा एक दिवसीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला (आत्महत्या रोकथाम) का आयोजन किया गया जिसमें सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार गण आमंत्रित किये गए थे। सीएमएचओ ने आत्महत्या के प्रकरणों का मीडिया के द्वारा रिपोर्टिंग किस प्रकार से की जा सकती है। जिससे समाज में इस दुखद घटना के बाद भी नकारात्मकता का प्रसार न हो इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, आत्महत्या के प्रकरणों को सनसनीखेज ना बनाया जाए तथा अनुमान पर घटना की चर्चा न किया जाना अच्छा रहेगा। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि, आत्महत्या एक वैश्विक घटना है । डब्ल्यूएचओ के अनुसार हर साल आत्महत्या के कारण 8 से 10 लाख लोग मारे जाते हैं। हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या का शिकार हो रहा है। यह मृत्यु का दसवां सबसे बड़ा कारण है। आत्महत्या की समाचार पत्र में रिपोर्टिंग के माध्यम से भी लोगों में आत्महत्या की प्रवृत्ति विकसित हो सकती है इसको दूर करने के लिए आज कार्यशाला के माध्यम से मीडिया को बताया गया कि कभी भी आत्महत्या के प्रकरणों को प्रथम सुर्खियों में उल्लेख नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही किसी भी प्रकार के फोटोग्राफ्स एवं वीडियो का प्रकाशन नहीं होना चाहिए। आत्महत्या प्रकरण में किसी भी व्यक्ति के नाम परिचय स्थान का उल्लेख न हो तो अच्छा रहेगा। आत्महत्या के प्रयास में उसके तरीके एवं संसाधनों का भी किसी प्रकार से उल्लेख नहीं किया जाना चाहिए साथ ही हमेशा आत्महत्या की न्यूज़ प्रकाशित करते समय आत्महत्या रोकथाम के सहायता से संबंधित हेल्पलाइन नंबर सहायता केंद्र का उल्लेख किया जाना चाहिए। मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या के रोकथाम हेतु स्पर्श क्लिनिक जिला चिकित्सालय बलोदा बाजार में विशेषज्ञ की टीम से संपर्क कर सकते हैं। जिला चिकित्सालय में मानसिक रोग एवं आत्महत्या के कारणों पर टेलीफोन कॉल के माध्यम से भी काउंसलिंग प्रदान की जाती है और उचित उपचार उपलब्ध करवाया जाता है। कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों को छोटे छोटे गेम के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी,जिला सलाहकार डॉ विनोद पटेल,क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मोहिंदर धृतलहरे, साइकेट्रिक सोशल वर्कर रोशन लाल,कम्युनिटी नर्स भारती यादव, शिव कुमारी गोस्वामी उपस्थित रहे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button