छत्तीसगढ़
अल्का गांव में युवक की सरपंच द्वारा बेरहमी से पिटाई, सोशल मीडिया में वायरल

बलरामपुर: चलगली थाना क्षेत्र के अल्का गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के सरपंच ने कथित तौर पर युवक ललन सिंह धुर्वे को “तालिबानी सजा” दी।
जानकारी के अनुसार, युवक के हाथ बांधकर उसे बेरहमी से डंडों से पीटा गया। यह अत्यंत हिंसक घटना गांव के ही कुछ ग्रामीणों द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड की गई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
घायल युवक का इलाज सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार:
- घटना स्थल: अल्का गांव, चलगली थाना क्षेत्र
- पीड़ित: ललन सिंह धुर्वे
- इलाज: सिविल अस्पताल, वाड्रफनगर
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी कदम उठाए जाने की संभावना है।