देश

LIC से जुड़े हैं तो ध्यान दें, कंपनी उठाने जा रही ये बड़ा कदम

ई दिल्ली. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) देश के मेट्रो शहरों में स्थित अपनी रियल एस्टेट सम्पत्तियों को बेचने की तैयारी कर रही है. एलआईसी की योजना इन सम्पत्तियों की बिक्री से 50-60 हजार करोड़ रुपये की राशी जुटाना है.

इसके लिए कंपनी अपने प्लॉट और कमर्शियल इमारतों को बेचेगी. एलआईसी ने सम्पत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए एक इंटरनल टीम को निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक, एलआईसी प्रक्रिया मुंबई में अपनी संपत्तियों की बिक्री से शुरू करेगी.

अगर एलआईसी की कुछ बहुमूल्य संपत्तियों की बात करें तो इनमें दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित जीवन भारती बिल्डिंग, कोलकाता के चितरंजन एवेन्यू स्थित एलआईसी बिल्डिंग और मुंबई के एशियाटिक सोसाइटी और अकबररैली में हाउसिंग प्रॉपर्टी शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम वैल्यूएशन के दौरान इन संपत्तियों का कुल मूल्य 50-60 हजार करोड़ के बीच बताया गया है. इसके साथ ही एलआईसी देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस प्रदाता और स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा निवेश करने वाली कंपनी है.

संपत्तियों का होगा मूल्यांकन
सार्वजनिक क्षेत्र की इस इंश्योरेंस कंपनी के पास 51 ट्रिलियन रुपये (51 लाख करोड़) मूल्य की संपत्तियां हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बिक्री की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले कंपनी अपनी संपत्तियों का मूल्यांकन शुरू कर सकती है. एलआईसी ने अपनी कई संपत्तियों का मूल्यांकन नहीं किया है और संभावना जताई जा रही है कि इन संपत्तियों का मूल्यांकन उनकी असली कीमत से पांच गुना अधिक कीमत पर हो सकता है जो कि 2.5-3 लाख करोड़ रुपये के आस-पास होगा.

एलआईसी का मुनाफा 40 हजार करोड़ के पार
बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एलआईसी का मुनाफा 40,676 करोड़ रुपये रहा. सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी भारत में जमीनों का मालिकाना हक रखने के मामले में तीसरे स्थान पर है. इस मामले में भारतीय रेलवे दूसरे स्थान पर है. जानकारी यह भी है कि एलआईसी अपनी संपत्तियों के प्रबंधन और बिक्री के लिए एक नई इकाई का गठन कर सकती है.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button