छत्तीसगढ़
पति ने पत्नी की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर : त्रिकुंडा पुलिस ने एक दर्दनाक हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच आरोपी ने अपनी पत्नी को सोते हुए लकड़ी के डंडे से सिर, कनपटी और जबड़े पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला मौके पर ही जान की बाज़ी हार गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी कुछ दिनों से मानसिक अस्वस्थता से गुजर रहा था और इलाज भी चल रहा था। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और आरोपी को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
त्रिकुंडा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और घटना के सही कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।



