AIIMS Raipur: एम्स अस्पताल में मरीज ने मचाया उत्पात, ASI और आरक्षक को चाकू मारकर किया घायल, जानें मामला…

रायपुर 12 जुलाई 2024 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के AIIMS से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एम्स अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मानसिक रोगी के उत्पात मचाने पर पकड़ने गए ASI और आरक्षक घायल हो गए। वहीं घायल होने के बाद भी पुलिस कर्मियों ने मरीज को पकड़ा। बता दें कि यह मामला आमानाका थाना इलाके का है।
जानें पूरा मामला
इस मामले पर पुलिस ने जानकारी दी कि बीरगांव उरला रायपुर निवासी भीम शाह पिता घुररू शाह उम्र 53 वर्ष अपने पुत्र ओमप्रकाश शाह उम्र 25 वर्ष जो मानसिक रोगी है, जिसको उपचार के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एम्स अस्पताल रायपुर में लेकर आये थे। लेकिन मानसिक रोगी व्यक्ति उनके नियंत्रण से बाहर होकर अस्पताल परिसर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाकर अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को डराने लगा और अस्पताल परिसर में काफी उत्पात मचाने लगा, जिसके कारण अस्पताल में अफरा तफरी मच गया तथा लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे।