RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़

28 लाख रुपये का जुर्माना चुकाए बिना जिले में रेत का अवैध परिवहन कैसे हो रहा है? – विक्रम मंडावी

बीजापुर | कांग्रेस नेता एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय बीजापुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार के बनने के बाद से भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जिला प्रशासन और खनिज विभाग पर भोपालपटनम क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन कराने का गंभीर आरोप लगाया।

विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में कहा कि तीमेड में रेत के अवैध भंडारण को लेकर सरकार ने कथित रेत ठेकेदार और भाजपा नेता गौतम राव पर 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन ठेकेदार ने आज तक यह राशि नहीं चुकाई है, और वह धड़ल्ले से जिले से पड़ोसी राज्य तेलंगाना और महाराष्ट्र में रेत का अवैध परिवहन कर रहा हैं। विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि जिले से अन्य राज्यों को रेत का अवैध परिवहन न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि जिले की रॉयल्टी की चोरी भी है।

इसकी गहन जांच होनी चाहिए। यह सब भाजपा की डबल इंजन सरकार के इशारे और संरक्षण में ही संभव हो रहा है।उन्होंने सवाल उठाया कि जिले के सभी रेत खदानों का ठेका भाजपा सरकार में एक ही व्यक्ति, भाजपा नेता गौतम राव को कैसे मिल गया? यह संयोग नहीं, बल्कि भाजपा नेताओं द्वारा डबल इंजन सरकार के संरक्षण में रेत का अवैध परिवहन का प्रमाण है।

प्रेस वार्ता में विधायक ने आगे कहा कि जिले का रेत हैदराबाद (तेलंगाना) और महाराष्ट्र जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर रेत की कमी हो रही है और कीमतें आसमान छू रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सरकारी निर्माण कार्यों के लिए रेत उपलब्ध नहीं हो पा रही, जबकि इसे अवैध रूप से दूसरे राज्यों में बेचा जा रहा है।

भोपालपटनम क्षेत्र में कथित रेत ठेकेदार और भाजपा नेता गौतम राव ने बड़े पैमाने पर रेत का अवैध भंडारण किया था, जिसे प्रशासन ने जब्त कर 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, लेकिन आज तक जब्त रेत की नीलामी क्यों नहीं की गई, यह स्पष्ट नहीं है। विक्रम मंडावी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जब्त रेत को स्थानीय ग्राम सभाओं को सौंप दिया जाए, ताकि इसका उपयोग जिले के विकास में हो सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिदिन दर्जनों ट्रक बिना नाप-तौल के रेत का अवैध परिवहन करते हुए तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों को भेजे जा रहे हैं। खनिज विभाग और जिला प्रशासन द्वारा ट्रकों की आवाजाही की जांच नहीं की जा रही, न ही ओवरलोडिंग पर आरटीओ द्वारा कोई कार्रवाई हो रही है। खनिज विभाग ने ठेकेदार और भाजपा नेता गौतम राव को रॉयल्टी बुक सौंप दी है, जिसका दुरुपयोग कर एक रॉयल्टी पर्ची पर दो-तीन ट्रकों से रेत का परिवहन किया जा रहा है।

रास्ते में इन ट्रकों की कहीं जांच नहीं होती। यह सब भाजपा की डबल इंजन की सरकार के इशारे पर कथित ठेकेदार और भाजपा नेता गौतम राव को अवैध लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और खनिज विभाग की नाक के नीचे हो रहा है। अधिकारी तो परिवहन को वैध बताने में लगे हैं, लेकिन हकीकत में भंडारण एवं परिवहन नियमों का पालन नहीं हो रहा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि जिले के संसाधनों का लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके। साथ ही विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में खनिज विभाग पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि एक ग़रीब व्यक्ति अपने निजी उपयोग के लिए एक ट्रेक्टर रेत ले आता है तो पूरा खनिज विभाग उस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना की कार्यवाही करता है और वहीं दूसरी ओर एक कथित रेत ठेकेदार और भाजपा नेता गौतम राव के द्वारा संगठित रूप से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध परिवहन करता है तो उसे खनिज विभाग वैध मानती है ऐसा क्यों हो रहा है इसका जवाब खनिज विभाग को देना चाहिए।

कांग्रेस नेता और विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि जिले में अवैध रेत परिवहन बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी अवैध रेत परिवहन के ख़िलाफ़ क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी और सड़क की लड़ाई लड़ेगी।

अंत मे विधायक मंडावी ने बीजापुर जिले मे चल रहे इस अवैध रेत उत्खनन,भण्डारण एवं परिवहन के कारोबार की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवही करने की माँग की है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया उद्दे, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद उपाध्यक्ष राजेश पुजारी, जनपद सदस्य मनोज अवलम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद बेनहुर रावतिया, महिला कांग्रेस शेख रजिया, पूर्व जनपद अध्यक्षा बोधि ताती, वरिष्ठ कांग्रेसी जय कुमार नायर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुनील उद्दे, पार्षद बबिता झाड़ी, नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र हेमला, जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, महिला कांग्रेस संजना चौहान के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button