RO.NO. 01
मनोरंजन

‘होमबाउंड’ ने दुनिया भर की 86 फिल्मों को पीछे छोड़कर ऑस्कर शॉर्टलिस्ट की हासिल

Ro no 03

भारतीय सिनेमा के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच से बड़ी और गर्व की खबर सामने आई है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने ऑस्कर 2026 में शानदार उपलब्धि हासिल की है। फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में जगह मिली है, जिससे भारत की उम्मीदें एक बार फिर मजबूत हो गई हैं।

86 फिल्मों में से चुनी गई 15 सर्वश्रेष्ठ फिल्में

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने 16 दिसंबर को शॉर्टलिस्ट जारी की। दुनियाभर से भेजी गई 86 फिल्मों में से सिर्फ 15 को अगले राउंड के लिए चुना गया, जिसमें भारत की ओर से ‘होमबाउंड’ ने अपनी खास पहचान बनाई है। अब इस फिल्म का मुकाबला अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी, जापान, साउथ कोरिया, स्पेन, नॉर्वे, ब्राजील और स्विट्जरलैंड जैसी देशों की चर्चित फिल्मों से होगा।

करण जौहर ने जताया गर्व

फिल्म की इस उपलब्धि पर निर्माता करण जौहर ने अपनी खुशी और भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने इसे पूरी टीम की मेहनत का नतीजा बताते हुए निर्देशक नीरज घेवान का विशेष आभार व्यक्त किया। करण जौहर ने कहा कि यह सफर सिर्फ एक फिल्म की जीत नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की आवाज को वैश्विक मंच तक पहुंचाने का प्रयास है।

नीरज घेवान की संवेदनशील निर्देशन शैली

‘होमबाउंड’ का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है, जो सामाजिक सच्चाइयों को गहराई और संवेदनशीलता के साथ दिखाने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अहम किरदारों में नजर आते हैं और अपने अभिनय से कहानी को मजबूती देते हैं।

कहानी जो समाज का आईना दिखाती है

फिल्म दो ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं। गरीबी, भेदभाव और हालात से जूझते हुए वे एक बेहतर भविष्य का सपना देखते हैं। पुलिस सेवा में जाने की चाह उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देती है, लेकिन रास्ते में आने वाली चुनौतियां उनकी दोस्ती और आदर्शों की कठिन परीक्षा लेती हैं। फिल्म दोस्ती, संघर्ष और सामाजिक असमानता को बेहद असरदार ढंग से सामने रखती है।

रिलीज को लेकर बढ़ी उत्सुकता

ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में जगह मिलने के बाद ‘होमबाउंड’ को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है। हालांकि अभी तक थिएटर या ओटीटी रिलीज की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मेकर्स इसकी रिलीज से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।

कुल मिलाकर ‘होमबाउंड’ ने न सिर्फ ऑस्कर की दौड़ में भारत का नाम रोशन किया है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय कहानियों की ताकत भी एक बार फिर साबित की है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button