छत्तीसगढ़
शराब के नशे में धुत कानूनगो का तहसील कार्यालय में हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

बलरामपुर। रामानुजगंज तहसील कार्यालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कानूनगो प्रविण लकड़ा शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने नशे की हालत में घंटों तक अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा किया।
कार्यालय में मौजूद सहकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें शांत कराया और घर तक पहुंचाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
कार्यालयीन समय में शराब पीकर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी की इस हरकत ने तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।