बलरामपुर में तेज रफ्तार का कहर : ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार गंभीर, हाईवे पर मची अफरातफरी

बलरामपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-343 बड़कीमहरी तिराहा के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद हाईवे पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति अत्यधिक तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सामने से जा रही बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और सावधानी बरतें, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।



