तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई: हॉस्टल के 5 छात्र घायल, तीन की हालत गंभीर

बलरामपुर : शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराडीह में देर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहाँ तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में रघुनाथपुर क्षेत्र के एक निजी हॉस्टल के 5 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 3 छात्रों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार सभी छात्र देर शाम पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, इसी दौरान वाहन का नियंत्रण चालक के हाथ से निकल गया और बोलेरो पेड़ से टकरा गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। शंकरगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। पुलिस वाहन चालक और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।



