मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज महानदी मंत्रालय भवन में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ सभी वरिष्ठ मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम नीतिगत फैसलों पर मुहर लग सकती है।
मुख्यमंत्री साय विभागवार कामकाज की विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं।
चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है।
विभागों को दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति, अधूरे कार्यों की स्थिति और जमीन पर लागू हो रही योजनाओं पर चर्चा जारी है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में इन विषयों पर निर्णय संभव है—
- कृषि और सिंचाई परियोजनाओं को गति देने पर बड़ा फैसला
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के नए प्रोजेक्ट अनुमोदन
- स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की लंबित योजनाओं की समीक्षा
- सरकारी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से बेहतर बनाने को लेकर निर्णय
- नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और विकास कार्यों पर चर्चा
नए वित्तीय वर्ष के मद्देनज़र यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रदेश में विकास कार्यों को तेज़ करने, जनकल्याण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और प्रशासनिक सुधारों को लेकर CM साय लगातार सख्त रुख में दिख रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने कई विभागों के धीमे काम पर असंतोष भी जताया था, जिसके बाद यह बैठक और भी निर्णायक मानी जा रही है।



