छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 3 दिन सभी जिलों में तेज वर्षा की संभावना

रायपुर। सितंबर की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बने निम्न दबाव क्षेत्र के असर से प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तक मेघगर्जन, तेज वर्षा और गरज-चमक की गतिविधियों में वृद्धि होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। बुधवार को राजधानी रायपुर में आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहेगा और दिनभर रुक-रुककर बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनेगी। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 891.7 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। वहीं, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले 24 घंटों में कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, रायपुर, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
वेदर सिस्टम का असर 2 से 5 सितंबर तक और बढ़ेगा। इस दौरान खासकर बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में झमाझम बारिश की उम्मीद है। पूर्वी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें।