अनुशासन सिखाना पड़ा भारी, नाराज़ छात्र ने क्लासरूम में ही चला दी गोली

काशीपुर ।अनुशासन सिखाना पड़ा भारी, नाराज़ छात्र ने क्लासरूम में ही चला दी गोली.बुधवार को एक निजी स्कूल में चौंकाने वाली घटना हुई। 9वीं कक्षा के एक छात्र ने मामूली विवाद के चलते अपने ही शिक्षक पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली शिक्षक के दाहिने कंधे के नीचे लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।अनुशासन सिखाना पड़ा भारी, नाराज़ छात्र ने क्लासरूम में ही चला दी गोली.
जानकारी के अनुसार, यह घटना उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के एक स्कूल में हुई। कुछ दिन पहले शिक्षक ने अनुशासनहीनता पर छात्र को थप्पड़ मारा था, जिससे नाराज होकर उसने बदला लेने की ठानी। बुधवार को छात्र अपने लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल पहुँचा और कक्षा में ही गोली चला दी।.अनुशासन सिखाना पड़ा भारी, नाराज़ छात्र ने क्लासरूम में ही चला दी गोली.
घटना के बाद जिलेभर के शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। कई स्कूलों में अध्यापकों ने हड़ताल कर दी, वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर तमंचा बरामद कर लिया है। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।.अनुशासन सिखाना पड़ा भारी, नाराज़ छात्र ने क्लासरूम में ही चला दी गोली.