छत्तीसगढ़बड़ी खबर

रायपुर दक्षिण से इन्हे मिला टिकट, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रदेश की 19 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भरतपुर सोनहत से श्याम सिंह मरकाम, प्रेमनगर से जयनाथ सिंह केराम, अम्बिकापुर से बालसाय कोराम, जशपुर से राजेश लकड़ा, कुनकुरी से भगतसाय पैकरा, पाली तनाखार से तुलेश्वर सिंह मरकाम, महासमुंद से डेजीरानी नेताम, बिंद्रा नवागढ़ से टीकम नागवंशी, सिहावा से मायाराम नागवंशी, पाटन से मोतीराम यादव, बेमेतरा से उमाशंकर यादव, कवर्धा से परशादी कुमरे, खैरागढ़ से संतोष मारिया, डोंगरगांव से नरेश मोटगरे, मोहला मानपुर से राजेन्द्र कुमार उसारे, अंतागढ़ से शिवप्रसाद गोटा, कांकेर से हेमलाल मरकाम, दंतेवाडा से घनश्याम जुरी और रायपुर दक्षिण से अजय चकोले को चुनावी मैदान में उतारा है.

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button