PM मोदी आज से तीन देशों के दौरे पर, जॉर्डन–इथियोपिया–ओमान में अहम समझौतों पर होगी बातचीत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से तीन देशों की महत्वपूर्ण विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरे के तहत वे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे, जहां द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी 15 से 16 दिसंबर 2025 तक जॉर्डन में रहेंगे। जॉर्डन के सम्राट किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के आमंत्रण पर हो रही इस यात्रा में दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामरिक सहयोग की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। भारत और जॉर्डन के कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह दौरा दोनों देशों के बीच सहयोग को नई दिशा देने, विकास साझेदारी को आगे बढ़ाने और पश्चिम एशिया में शांति व स्थिरता को लेकर साझा दृष्टिकोण को मजबूत करने का अवसर माना जा रहा है।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर 2025 तक इथियोपिया का दौरा करेंगे। इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबीय अहमद अली के निमंत्रण पर हो रही यह यात्रा पीएम मोदी की पहली इथियोपिया यात्रा होगी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-इथियोपिया संबंधों के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा होगी। ग्लोबल साउथ के सहयोगी देशों के रूप में, यह दौरा आपसी मित्रता, विकास सहयोग और भविष्य की साझेदारी को और गहराई देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री की यह विदेश यात्रा 17 से 18 दिसंबर 2025 तक ओमान में संपन्न होगी। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के आमंत्रण पर हो रहे इस दौरे में भारत-ओमान के पारंपरिक और रणनीतिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर रहेगा। यह प्रधानमंत्री मोदी की ओमान की दूसरी यात्रा होगी, जिसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा और प्रवासी भारतीयों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा संभावित है।
कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री मोदी की यह तीन देशों की यात्रा भारत की सक्रिय विदेश नीति, विकास साझेदारी और वैश्विक मंच पर सहयोग को विस्तार देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



