RO.NO. 01
खेल

न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन, भारत को 50 रन से हराकर टी20 सीरीज में पहली जीत

विशाखापत्तनम। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में 50 रन से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में अपना खाता खोला। बुधवार को हुए इस मुकाबले में कीवी टीम ने 215/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जबकि भारत 18.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाए हुए है।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाजों की धमाकेदार साझेदारी के दम पर 215 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने मात्र 8.1 ओवर में टीम को शतक तक पहुंचाया। कॉन्वे ने 23 गेंद में 44 रन बनाए (3 छक्के, 4 चौके), जबकि सीफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे।

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 24 रन और डेरिल मिचेल ने नाबाद 39 रन की पारी खेलकर टीम को 215/7 तक पहुँचाया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

भारत की कमजोर शुरुआत

भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही। पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा (0) आउट हो गए, इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद रिंकू सिंह और संजू सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 46 रन जोड़े। संजू ने 15 गेंद में 24 रन बनाए, जबकि रिंकू ने 30 गेंद में 39 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की।

शिवम दुबे ने किया दमदार प्रदर्शन

टीम 82 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी, लेकिन शिवम दुबे और हर्षित राणा ने 27 गेंदों में 63 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ राहत दी। दुबे ने मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 23 गेंदों में 65 रन बनाकर रन आउट हुए। उनकी पारी में 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सेंटनर ने 3 विकेट, जबकि जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए। मैट हेनरी और जैकरी फॉल्क्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

सीरीज की स्थिति

भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाए हुए है। अंतिम और पांचवां मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होना है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button