छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों ने किया 50 किलो का IED बम बरामद

बीजापुर: नक्सलियों ने फिर से बस्तर को दहलाने की साजिश रची थी। लेकिन जवानों ने अपनी सक्रियता से उनके इरादों को ,सफल नहीं होने दियाl
सीआरपीएफ के जवानों ने बीजापुर जिले में 25-25 किलोग्राम के दो सीरियल आईईडी बरामद किया जिसे नक्सलियों ने बासागुड़ा मार्ग पर बिछा रखा था।