बलरामपुर में पत्रकारों की उपेक्षा पर उबाल, संयुक्त बैठक में विरोध की रणनीति तय

बलरामपुर। जिले में पत्रकारों के साथ हो रही उपेक्षा और जनहित के मुद्दों पर जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने को लेकर पत्रकारों में गहरी नाराजगी है। इसी को लेकर आज जिले के दो प्रमुख पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में जिले भर से आए वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकारों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन लगातार पत्रकारों की उपेक्षा कर रहा है। पत्रकारों को प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए बुलाया नहीं जाता और न ही उनके सवालों का संतोषजनक जवाब मिलता है। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन जनहित के मुद्दों पर भी पारदर्शिता नहीं बरत रहा, जिससे जनता तक सही जानकारी पहुंचाने में कठिनाई हो रही है।
सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि जब तक जिला प्रशासन पत्रकारों के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित नहीं करता, तब तक सभी पत्रकार एकजुट होकर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों का विरोध करेंगे। यह विरोध समाचार बहिष्कार से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार तक हो सकता है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि प्रशासन शीघ्र संवाद के लिए आगे नहीं आता, तो चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पत्रकार संगठनों ने प्रशासन से आग्रह किया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका को नजरअंदाज करना बंद किया जाए और पारदर्शिता के साथ संवाद स्थापित किया जाए।