विधानसभा परिसर में यात्रा-वृत्तांत “मेरी नज़र से अरुणाचल प्रदेश” का भव्य विमोचन

रायपुर।आज विधानसभा परिसर में पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर आधारित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अवधेश मिश्रा द्वारा लिखित यात्रा-वृत्तांत “मेरी नज़र से अरुणाचल प्रदेश” का गरिमामय विमोचन किया गया।पुस्तक का विमोचन माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार साथी, साहित्यप्रेमी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा-वृत्तांत अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं, प्राकृतिक सौंदर्य एवं सामाजिक जीवन को सरल और संवेदनशील दृष्टि से प्रस्तुत करता है।
विमोचन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “मेरी नज़र से अरुणाचल प्रदेश” केवल एक यात्रा विवरण नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर भारत की विविधता और सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर डॉ. अवधेश मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम को पुस्तक के माध्यम से अपने अनुभव साझा करने और अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति से लोगों को परिचित कराने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।



