अन्य खबरें
सरकारी नौकरी 2025: युवाओं के लिए बड़ा अवसर, जानें पूरी डिटेल

JOB : मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 339 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत तकनीकी और सहायक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन की तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 23 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
- अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय सेस्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
- विभिन्न पदों के लिए विषयगत योग्यता अलग-अलग होगी, जिसका विवरण अधिसूचना में मिलेगा।
- न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग : ₹500
- एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग : ₹250
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के समय करना होगा। - परीक्षा कार्यक्रम
भर्ती परीक्षा28 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी। - पहली पाली: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवारmp.gov.in पर जाएं।
- ‘ग्रुप-2 सबग्रुप-3 भर्ती 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क जमा करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।